सूत्रों से मिली खबर मा योगी आदित्यनाथ के के कार्यक्रम में गोंडा से सदर विधायक प्रतीक भूषणं शरन सिंह कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे उसी वक्त बालपुर बाजार के आगे दुर्धटना में घायल दो व्यक्तियो पर विधायक की नजर पड़ी जो घायल अवस्था में तड़प रहे थे विधायक ने तुरन्त रूककर अपनी गाड़ी में घायलो को अपने वाहन में मौजूद फस्र्ट एड वाक्स से प्राथमिक उपचार किया और अपने
निजि गाड़ी से समय रहते ही बैठाकर गोंडा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल व्यक्तियो का नाम बाबादीन व डिप्टी सिंह है बाबादीन परसपुर निवासी तथा डिप्टी सिंह कथौला देहात कोतवाली निवासी है। जिला अस्पताल के डाक्टरो ने तुरन्त ट्रीटमेन्ट करना शुरू कर दिया दोनों वयक्तियों की हालत गम्भीर बनी हुई है