अलीगढ़ महानगर में ग्रीष्म-काल गर्मी में पक्षियों का संरक्षण करने हेतु समाजिक संगठन आहुति द्वारा पक्षियों के जल पीने हेतु मिट्टी के जल पात्रों के वितरण का प्रथम कार्यक्रम अलीगढ महानगर के आगरा रोड आवास विकास कॉलोनी स्थित विवेकानंद पार्क पर भव्य रूप में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित अलीगढ विकास प्राधिकरण के सचिव ई० डी० एस०भदौरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पृथ्वी पर जो भी प्रदूषण दिखलाई पड़ रहा है उसका कारण हमारे द्वारा अत्यधिक वृक्षों का कटान, पोखरों-तालाबों पर अवैध कब्जे व अत्याधिक मात्रा में पोलीथिन, कीट-नाशक दवाइयों आदि का प्रयोग है. उन्होंने आहुति संगठन के कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमें वृक्षों व पक्षियों का संरक्षण करना ही होगा इस अवसर पर आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि पक्षियों को पेयजल पात्रों का वितरण अनेक वर्षों से कर रही है.ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके संगठन समाज को प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना है. अपनी अप्राकृतिक जीवन- शैली से हम स्वयं आत्मघाती हो रहे है और सम्पूर्ण पृथ्वी को विनाश की ओर धकेल रहे हैं. हमें इस प्रवत्ति से बचना होगा