अलीगढ़ जनपद की तहसील इगलास के गोंडा रोड कुआ गांव पर महिलाओं से भरी हुई स्कार्पियो पलट गई। जिसमें लगभग 9 महिलाए सबार थी।बताया जा रहा है कि 45 वर्ष कमलेश पत्नी जगदीश ,50 वर्ष मीना पत्नी चरण सिंह ,18 वर्ष नेहा पुत्री सुरेश ,28 वर्ष सीमा पत्नी सुरेश ,40 वर्ष इंद्रा देवी पत्नी शिव कुमार ,चंद्रावती पत्नी ओमप्रकाश
अंगूरी देवी पत्नी एदल सिंह ,मीनू पत्नी रमेश निवाशी अम्बेडकर मोहल्ला इगलास थी।जो खेत मे आलू का कार्य करती है।कुआ गांव में आलू का काम चल रहा है।कुआँ गांव के खेत वाले ने इन्हें स्कार्पियो में गांव बुलाया था।