अलीगढ़ महानगर के किलकारी प्ले वे स्कूल मे पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में आज रैली निकाली गई। इस रैली में बच्चों ने जोर-जोर से हिस्सा लिया। बच्चों ने इस रैली के द्वारा सभी को यह संदेश दिया कि पृथ्वी को खत्म होने से बचाने की जिम्मेदारी भविष्य की पीढ़ी पर है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य था लोगों में यह जागरूकता फैलाना कि पृथ्वी को बचाया तभी जा सकता है जब हम बिजली पानी की खपत को बचाए और चारों तरफ पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा करें प्रधानाचार्या श्रीमती बिपाशा मुखर्जी ने बच्चों को शिक्षक दिवस पर जल और बिजली बचाने के लिए
कहा उन्होंने बच्चों से चारों तरफ वृक्षारोपण करने की सलाह दी हर जीव जंतु के लिए इस गर्मी के मौसम में घर घर छतों पर और गेट के बाहर पानी रखने के लिए कहा इस अवसर पर मौजूद थे श्रीमती प्रेमा करें व आयुषी सिंह