अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में मोदी और योगी ने जनसभा संबोधित किया साथ ही जोर शोर से सबकासाथ सबका विकाश की बात कही पूरा ग्राउंड शोर शराबे से गूंजा योगी जी और मोदी जी ने मंच से दो बार जनता को शांत रहने की अपील की
मोदी जी ने अपने संबोधन में बीजेपी को दुबारा सत्ता में लाने की बात कही साह ही मोदी जी ने कहा अगर देश की रक्षा करना चाहते हो और देश को शक्तिशाली बनाना छाते हो तो एक बार फिर देश मे कमल खिलाओ सतह ही मोदी जी ने गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा ये वहीं लोग है जो बाबा साहब के सविंधान पर चलने की बात कहते थे
लेकिन अब उनको भूल गए मोदी जी ने कहा हम सविंधान की रक्षा करेंगे और देश को शक्तिशाली बनाने के लिए सेना के हथियार भी अपने देश मे निर्मित करेंगे तो वहीं योगी जी ने कहा देश मोदी जी को एकबार फिर पीएम के रूप में देखना चाहता है देश के अंदर गरीब को सौचालय बिजली कनेक्शन गैस कनेक्शन युवाओं के लिए नौकरी देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है देश के अंदर घोटाला करने वाले लोग बेनकाब हुए है जो काम सपा बसपा के लिए मुमकिन नहीं था वो हमने करदिखाया क्योंकि मोदी है तो मुमकिन हुआ रैली में आग ने भी दी दस्तक शार्ट शर्किट से लगी आग एसपीजी ने आग पर पाया काबू पंडाल में हुआ धुंआ धुंआ तो वहीं मोदी जी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत बाबा साहब की जयंती पर उनको नमन करके किया जय भीम के नारों से गूंजा पंडाल हमारे मोदी ने कहा देश मे ऐसे भी कुछ लोग है जिनको भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है
ऐसे लोगों को जबाब देने के लिए जय बोलो अलीगढ़ बुलंदशहर और हाथरस की जनता को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार ने देश मे बीजेपी सरकार और बुलन्दशहर से सांसद प्रत्यासी भोला सिंह औऱ अलीगढ़ से सांसद प्रत्यासी सतीश गौतम औऱ हाथरस से राजवीर दिलेर के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की तो वहीं पांढाल में तीन जिलों की लगभग पचास हजार जनता थी
संवाददाता
शब्बन सलमानी