भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक चुनावी जनसभा में उमडा धनगरो का जनसैलाब अलीगढ़ के निजी फार्म हाउस में अध्यक्षता गनेशीलाल धनगर ने की तथा संचालन केशव सिह धनगर एडवोकेट ने किया जिसकी धनगरो ने अपनी एकता का परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश गौतम को सर्मथन इस बात पर दिया कि हमारे धनगर के सर्टिफिकेट के मामले जो प्रशासन अपनी हटधर्मिता कापरिचय देरहा है उससे हम धनगरो को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाने का काम करेगे इस बात पर धनगर समाज के लोगो भारतीय जनता पार्टी और सतीश गौतम जिंदाबाद के नारो के साथ ही धनगर समाज के नेताओ ने जीत का आर्शीवाद दिया भूपेश धनगर ने कहा पिछली सरकारों मे बहन कु.मायावती ने धनगर समाज के सर्टिफिकेट नही बनने दियेऔर पूरी सरकार चली तब धनगर समाज ने विचार किया कि बसपा मै हमारा भविष्य सुरक्षित नही है ऐसे समाजवादी की पूरी सरकार चली है और उन्होंने भी हमारे दर्द को नही समझा जब भाजपा की सरकार आयी तो एक उम्मीद की किरण 24 जनवरी को जागी योगी सरकार ने एक धनगर सर्टिफिकेट को लेकर क्लेरीफिकेशन जारी किया मगर जिला प्रशासन ने उसे गम्भीरता से नही लिया और कई जिलो में धरनाप्रदर्शन हुए मगर तबतक आदर्श आचार संहिता लग गयी आज जब चुनावी माहौल चल रहा है तो हमको लगता है कि भाजपा ही हमारी मदद कर सकती है केशवसिह धनगर ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास के रूप में कार्य किया है और करती रहेगी धनगर सर्टिफिकेट तो बनकर ही रहेगे इनको रोकने बाला कोई नही होगा हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आपके मान सम्मान को ठेस नही पहुचेगी और आपकी धनगर सर्टिफिकेट की मांग कोई नई नही है पुरानी हम और हमारी सरकार इसको सरकार बनते ही आपकी झोली में आजायेगा सतीश गौतम नेकहा धनगर समाज अपने हक के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहा है लेकिन किसी भी सरकार ने इस समाज को वोट के नाम पर ठगते रहे हैं मगर सर्टिफिकेट का नाम नही लिया अब ये समाज सही जगह पर है और इनकी जो मांग है उसको हम पूरा करेगे सरकार बनते ही सबसे पहले धनगर समाज के सर्टिफिकेट बनाने काम होगा कार्यक्रम संयोजक केशव सिह धनगर नेसभी का आभार व्यक्त किया सम्मेलन मे बीरीसिह धनगर,ललित धनगर,डा.नरेश धनगर ,दुर्गेश धनगर, भगवती सिह धनगर,रामबाबू धनगर,तेजपाल धनगर पूर्व प्रधान,जितेन्द्र धनगर, सौदान सिह धनगर,शेरसिंह धनगर,शेष अवतार धनगर, जीतू धनगर,प्रताप सिंह धनगर, आदि लोग उपस्थित थे