खैर कस्बा में चल रहे संजय गाँधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओ को आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया पंजाब नेशनल बैंक के सामने चल रहे संजय गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन ने कम्प्यूटर सेंटर से कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओ को जागरूक किया रैली में शामिल सेंटर डायरेक्टर कैलाश गोयल ने बताया कि बोटिंग हर नागरिक का स्वतंत्र अधिकार है देश को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक देश वाशी को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा।साथ ही जाट व धर्म से उठकर मतदान इस देश को सशक्त बनाएगा। इस मौके पर सेंटर मैनेजर हनी गोयल, सेंटर हैड पूजा गोयल,स्टाफ हेड शशि, आदि लोग मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान