खैर – लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम के द्वारा खैर क्षेत्र के 33 गांवो मे पहुॅचकर जन सम्पर्क किया गांवो मे सतीश गौतम के पहुॅते ही मोदी मोदी के नारे लगे शनिवार की सुबह खैर क्षेत्र के तेहरा गांव से सुरु हुये जन सम्पर्क दोपहर को मदनपुर गांव मे समाप्त हो गया चुनाव को लेकर खैर विधायक अनूप प्रधान सहित सांतीश गौतम के द्वारा क्षेत्र के जिला पं सदस्य देवी चरन शर्मा व अजीत गौड के साथ व पूर्व मंत्री संजय शर्मा को साथ लेकर जन सम्पर्क किया गांव बांकनेर,अण्डला,भानोली,सहरोई,उसरम,लक्ष्मगढी,चैधाना,हेवतपुर,बिहारीपुर,ककौला,पीपल गाॅव,ऐंचना,बामौती,उदयगढी आदि गांवो मे सतीश गौतम के पहुॅचते ही मोदी मोदी के नारे लगे। गांव के युवाओं मे देश प्रेम देखा गया और भारी जोस के साथ मोदी मोदी के नारे लगाते हुये सतीश गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा कई गांवो मे काॅटे लगा कर सतीश गौतम को तोला गया तथा कई गांव प्रधानो के द्वारा चाॅदी का मुकट पहिना कर स्वागत किया तथा कई गांवो मे माथे पर तिलक कर महिलाओं ने विजयी का आशिवाद दिया इस मौके पर विनोद सास्वत,रविन्द्र शर्मा,अकित शर्मा,रजत शर्मा,विजय सिह चितू, प्रधान राहुल शर्मा,विनीत कुमार,महेश जादौन,डा.वेद प्रकाश बघेल,योगेश प्रधान,संदीप शर्मा सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान