प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अलीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार प्रत्याशी दीपक चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों लोगों के साथ अलीगढ़ महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जनसंपर्क महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ सासनी गेट से जय गंज पठान मोहल्ला भोजपुरा से होते हुए चंदन शहीद रोड ऊपरकोट पर जामा मस्जिद पर नमाज के बाद शहर मुफ्ती जनाब खालिद हमीद साहब से आशीर्वाद लिया एवं दुआ की दरख्वास्त की इस अवसर पर ऊपरकोट मौजूद सैकड़ों लोगों ने प्रत्याशी दीपक चौधरी को विजय होने का आशीर्वाद दिया अलीगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में फूल मालाओं से श्री दीपक चौधरी का स्वागत हुआ जिसमें सासनी गेट जय गंज चंदन शहीद ऊपरकोट शाह जमाल महबूबनगर अरोड़ा वर तेलीवाड़ा रसलगंज होता हुआ जमालपुर में
भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर प्रत्याशी दीपक चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महामंत्री रक्षपाल सिंह महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद महेश पाल सिंह चौधरी उदयवीर सिंह महेश यादव रियाजुद्दीन राजू शमशेर अली ठाकुर महेश सिंह ताहिर खान एमपी सिंह बघेल सुभाष लोधी भानु प्रताप सिंह अरविंद चौधरी अमरजीत बघेल अर्जुन पहलवान मलखान सिंह राजेंद्र सिंह फौजी बाबूलाल प्रजापति मुजाहिद असलम कमालुद्दीन असलम बबलू जावेद सलमान समी आकाश बाबुल करण सिंह जाटव कादिर शानू छत्रपाल गुलिस्ता आदि लोग मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और अपने प्रत्याशी को भारी संख्या में समर्थन मिला मुस्लिम समाज में प्रत्याशी को लेकर भारी उत्साह देखा गया ऊपरकोट जामा मस्जिद में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान