खैर -सूचना पर जा रही डायल 100 रोडरोलर से टक्करायी, रोड किनारे गडेृ मे डायल 100 की गाडी गिरी,टक्कर लगने से गाडी पूर्ण रुप से छत्रिग्रस्त हो गयी गाडी मे बैठे दो पुलिस कर्मी गम्मीर रुप से घायल हो गये गाडी मे बैठे दरोगा बाल बाल बचे गाडी गडेृ मे गिर कर छत्रिग्रस्त होने के बाद गाडी मे बैठे पुलिस कर्मीओ ने पलटी गाडी से अपनी ब-मुस्कील जान बचायी और गाडी से बाहर आकर सोफा चैकी को फोन किया। डायल 100 की टक्कर के बाद सूचना पर फौरन घटना स्थिल पर गौमत शिवाला रोड स्थित सपना फार्म हाउस पर सोफा पुलिस पहुॅच गयी और डायल 100-0764 के घायल पुलिस कर्मीओं का उपचार कराया। गाडी मे बैठे चालक विजय व कस्टेवल मोहित के सिर व चेहरे पर गम्मीर चोट आयी है। तथा गाडी मे बैठे दरौगा जी के मामूली खरोच आयी है सोफा चैकी की पुलिस ने सभी घायलो का उपचार कराया तथा छत्रिग्रस्त डायल 100-0764 को गडेृ से खिचवाकर थाने मे खडा करा दिया है। तथा घटना की तहरीर गाडी पर तैनात दरौगा के द्वारा कोतवाली मे दी गयी है
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान