अलीगढ़ 2019 लोकसभा चुनाव की सुरक्षित सीट हाथरस से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी
त्रिलोकीराम दिवाकर के समर्थन में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सिकन्द्रराराऊ स्थित एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जहीर उद्दीन पीरजादा ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नवेद खान ने किया।बैठक में मौजूद समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2019 के चुनावी रण में हाथरस लोकसभा (सुरक्षित) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोकीराम दिवाकर के समर्थन में एक
जुट होकर प्रचार करने का आवहान किया। बैठक में जिला महामंत्री मौहम्मद अख्लाक भारती ने भी समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरजोर माॅग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीराम दिवाकर के समर्थन में जुट जाने का आवहान किया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के सिकन्द्रराराऊ नगर अध्यक्ष हसीन खान, नगर उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, नगर महामंत्री उवेद भारती,साकीर कुरेशी,माशा अल्लाह,शानू कुरैशी,साहिल कुरैशी, सोहिल फारूकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान