जिला अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि महोदय के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव को शान्ति सम्पूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बन्नादेवी पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों एवं शस्त्र बनाये जाने की फैक्ट्री सहित मुखबिर की सूचना पर वैशालीपुरम भीकमपुर रोड पर खेतों में स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम लोकेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र राकेश कुमार अवन्तिका फर्स्ट,अरुण उर्फ तोता सारसौल,सोनू कुमार सराय वृन्दावन सासनीगेट व लोकेश उर्फ मुन्ना पुत्र गौपालपुरी बताए।पुलिस ने मौके से हथियार बनाने की फैक्ट्री व हथियार 10 तमंचे 315 बोर, एक तंमचा 12 बोर ,10 अर्द्ध निर्मित तंमचे, तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण किये बरामद।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अरुणा राय प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी,उनि अभय कुमार उनि श्रीचरन सिंह, उनि उमेश चन्द्र शर्मा,उनि राहुल कुमार,उनि सनोज कुमार शामिल थे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान