अलीगढ़ जाने-माने गीतकार अवनीश राही को आल इंडिया रेडियो आगरा स्थित प्रसारण केन्द्र पर काव्य पाठ के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया अवनीश राही आगरा से अपने गीतों और कविताओं की रिकॉर्डिंग करा कर अपने गृह जनपद अलीगढ़ लौटे हैं जिसका प्रसारण 27 मार्च को सायं 6:30 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा रिकॉर्डिंग के साथ साथ गीतकार राही ने लोगों से जागरूक मतदाता बनने तथा मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है उल्लेखनीय है कि अवनीश राही फिल्मी गीतों के साथ-साथ समाज की ज्वलंत समस्याएं तथा जीवन के तमाम पहलुओं पर अपनी लेखनी चलाते रहे हैं तथा उनके एक दर्जन से अधिक काव्य-संग्रह महाकाव्य तथा सैकड़ों गीत रिलीज हो चुके हैं जिन्हें देश के जाने-माने पार्श्व गायक कुमार सानू,उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक,साधना सरगम, अनूप जलोटा,आदि ने अपनी आवाज दी है
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान