देहरादून, जेएनएन। उड़ीसा में होने वाले 26वीं प्रदीप सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यों की टीम का चयन कर लिया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महीम वर्मा ने बताया कि 14 मार्च से उड़ीसा में 26वां प्रदीप सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें उत्तराखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है।
उन्होंने बताया कि टीम चयन के लिए जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी में ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें से 45 खिलाड़ियों का चयन कर रेंजर्स मैदान में ट्रायल मैच कराया गया।
इसमें प्रदर्शन के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम चयन के दौरान चयनकर्ता अशोक घिल्डियाल, अवनीश वर्मा, सीएयू से धीरज खरे, अर्जुन नेगी, अमरजीत सिंह, राजवीर सिंह व पंकज राणा मौजूद रहे।
ये है टीम
दमन शर्मा, आदित्य तोमर, प्रथम शर्मा, विक्की गैरोला, समीर शर्मा, फतेह सिंह राणा, क्षितिज तिवारी, रजत परमार, राजेंद्र जोशी, आयुष देवरानी, धमेंद्र सिंह नेगी, विकास रावत, ब्रिजेश रावत, प्रशांत चौहान, दीपांकर रमोला, टीम मैनेजर शिवपाल सिंह।