आज हरिद्वार मे पार्क ग्रैंड होटल में नेशनललिस्ट ऑफ जर्नलिस्ट यूनियन हरिद्वार इकाई अध्यक्ष -विक्रम सिंह सिद्धू ,महामंत्री -सुश्री सुदेश आर्य जी ,कोषाध्यक्ष- सूर्या राणा, उपाध्यक्ष पद व सचिव पद पर व कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ ग्रहण करायी गयी व स्वच्छ जय स्वस्थ पत्रकारिता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके अध्यक्षता माननीय डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण कुमार , प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ0शिवशंकर जयसवाल व प्रचार्य सुनील बत्रा, ओमप्रकाश जगदंम्नि, त्रिलोकचंद भट्ट जी कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश मोहन जी द्वारा किया गया इस मौके पर भारी संख्या में पत्रकारगण, देवसंस्कृति विद्यालय पत्रकारिता के छात्र व एस 0एम 0जे 0एन 0कॉलेज हरिद्वार के पत्रकारिता के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जहां उन्हें सम्मानित किया गया …..