सूर्यपुत्र शनि के वाहनों की बात करते हुए सामान्य रूप से कौवे के बारे में ध्यान आता है, लेकिन उनके कौवे सहित कुल 9 वाहन है। जिनमें से कई को ज्योतिषीय और धार्मिक महत्व के अनुसार बेहद शुभ माना गया हैं। इसके बावजूद जरूरी नहीं है कि वे आपके लिए शुभ ही हों। इसलिए ये जानना अत्यंत आवश्यक है कि कौन शुभ है और कौन अशुभ। शास्त्रों की माने तो शनि जिस वाहन में सवार होकर किसी व्यक्ति की कुंडली में प्रवेश करते हैं उसकी राशि की गणना करके तय होता है कि उनका आगमन व्यक्ति के लिए अच्छा है या बुरा।