नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp ने अपने iOS प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन समेत WhatsApp Business ऐप मौजूद हैं। ये फीचर्स बीटा और स्टेबल वर्जन में उपलब्ध कराए गए हैं। iPhone यूजर्स के लिए जो भी फीचर्स बीटा वर्जन पर टेस्ट किए जाते हैं उन्हें TestFlight ऐप पर देखा जा सकता है। यहां हम आपको iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नए फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप यह जान पाएंगे कि WhatsApp की तरफ से आपको कौन-सा नया अपडेट मिलने वाला है।