मुंबई। ‘हर बार माफ़ कर देना सही नहीं होता’। अमिताभ बच्चन ने फिल्म बदला में ये डायलॉग बोल कर बदले को एक नई परिभाषा देने की कोशिश की है। पर ये बदला किस्से, कब और क्यों? ये सारे सवाल, जवाब में तब्दील हो जाएंगे क्योंकि आज शुक्रवार को बिग बी और तापसी पन्नू की फिल्म बदला रिलीज़ हो गई है l
स्पेन की एक फिल्म Contratiempo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की कहानी से मिलती जुलती ये फिल्म सुजॉय घोष ने डायरेक्ट की है यानि उनके जॉनर का पूरा सस्पेंस- हू डन इट वाला ड्रामा l फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है l किंग खान ने फिल्म ने काफ़ी इंटरेस्ट भी लिया है l अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन करीब एक दशक से एक ही फिल्म से उनका कनेक्शन नहीं जुड़ा था।