संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना क्वार्सी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, शस्त्रों का रखरखाव, अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, मैस, CCTNS, और थाना परिसर की साफ सफाई का मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह और सहयोगी होना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर जनसुनवाई, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, और अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा।