अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : अलीगढ़ जनपद मुख्यालय स्थित पी एम श्री कम्पोजीट 1-8th अपर प्राइमरी विद्यालय एलमपुर ब्लॉक लोधा अलीगढ़ में रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी एवं उड़ान सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के सत्र 21-22 की अंतर्राष्ट्रीय रोटरी द्वारा अनुमोदित ग्लोबल ग्रांट जो की सरकारी स्कूलों के उत्थान हेतु पास हुई थी उसके अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र –छात्राओं के लिए “व्यक्तित्व विकास” एवं “पेयजल ,स्वच्छता,साफ-सफाई एवं महावारी स्वच्छता विषयक” जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के ग्लोबल ग्रांट के प्राइमरी कांटेक्ट एवं सत्र 21-22 के अध्यक्ष रोटेरियन विपुल गुप्ता एवं सत्र 21-22 के ग्लोबल ग्रांट चेयर एवं ग्लोबल ग्रांट सेकेंडरी कांटैक्ट रोटेरियन संदीप अग्रवाल के द्वारा अतिथियों एवं संदर्भ व्यक्तियों के स्वागत से की गयी ।
रोटरी क्लब के द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सिविल कंस्ट्रक्शन,स्मार्ट क्लास विकसित करने सहित विद्यालयों के अधोसंरचना अभिवृद्धि हेतु ग्लोबल ग्रांट के तहत किए गए सहयोग के बारे में जानकारी दी गयी । प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा॰ ज्ञानेन्द्र मिश्रा नें बच्चों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर उदाहरण एवं कहानियाँ सुनाते हुये उपयोगी जानकारी दी ।
प्रशिक्षण की कड़ी में राकेश कुमार,पेयजल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ एवं उड़ान सोसायटी के डाइरेक्टर नें उपस्थित छात्र-छात्राओं को पेयजल की उपादेयता एवं संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक करते हुये स्वच्छता एवं साफ-सफाई के मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों पर उपयोगी जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को महावारी स्वच्छता विषय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डा॰ कार्तिका पी ने कहा कि किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं में माहवारी का आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु इस दौरान विशेष स्वच्छता बरतने कि आवश्यकता होती है । उन्होने इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये महावारी स्वच्छता से संबन्धित आम जन में व्यापात विभिन्न शंकाओं का भी शमन किया ।
कार्यक्रम का समपान विध्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजको एवं संदर्भ व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदधिकारियों के द्वारा संदर्भ व्यक्तियों और विद्यालय प्राचार्य श्री वीरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह, पूनम यादव, मुबीना, दमयन्ती सारस्वत, बबीता गंभीर, अम्बे रानी, बंदना गौड़, अविनाश कुमार, सुखबीर सिंह, हेमेंद्र कौशिक, प्रदीप कुमार, अनसुलता, आदि उपस्थित थे ।