अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ : उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं एवं प्रदेश के अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनको गुणवत्तापूर्ण व उद्देश्यपरक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दिये जाने हेतु अटल आवासीय विद्यालय में एस0पी0 क्राइम द्वारा साइबर अपराध, मिशन शक्ति एवं नशामुक्ति के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एसपी क्राइम ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी क्राइम श्रीमती ममता कुरील एवं सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह द्वारा मॉ सरस्वती एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। सहायक श्रम आयुक्त ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। एसपी क्राइम ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइवर अपराध, मिशन शक्ति एवं नशामुक्ति के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कार्यशाला में शिक्षा, पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सुरक्षित स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया।
कार्यशाला में उपस्थित रहे कई अधिकारी
जागरूकता कार्यशाला में एएचटीयू प्रभारी उदयभान सिंह, थानाध्यक्ष गभाना, उम्मीद एनजीओ से नदीम अंजुम, अमित कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष कुमार अवस्थी, संजेश एडमिन अटल आवासीय विद्यालय उपस्थित रहे।