अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : 6 दिसंबर, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अलीगढ के जाने-माने गीतकार डॉ.अवनीश राही का वीडियो एलबम “तेरे बगैर बाबा..” मुंबई की सांई रिकॉर्ड्स एन इंटरटेनमेंट कंपनी से जारी हुआ। रिद्धिम स्टूडियो मुंबई में दमोदर राव के संगीत निर्देशन में जारी इस वीडियो एल्बम में गीतकार डॉ. राही के लिखे गीत को पार्श्वगायक दामोदर राव ने अपनी आवाज दी है।
संगीतमयी श्रद्धांजलि के उद्देश्य से बनाये गए इस वीडियो एल्बम को गीतकार डॉ॰ अवनीश राही पर ही फिल्माया गया है, जिसका सम्पादन नवनीत सागर ने किया है।
एल्बम के बारे में पूछे जाने पर गीतकार डॉ. राही ने बताया कि यह वीडियो एल्बम जहां एक ओर बाबा साहेब के मिशन से भटके अनुयाईयों को राह पर लाने का प्रयास करता है, वहीं दूसरी ओर बाबा साहेब के नाम पर जो अपनी दुकान चला रहे हैं उन पर भी करारी चोट करता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं।