अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अखिल भारतीय करणी सेना द्वारा निकाली जा रही हिंदू जागृति यात्रा को लेकर होली चौक, रघुबीरपुरी, सराय लवरिया, बारहद्वारी, पत्थर बाजार आदि क्षेत्रों में जाकर वहां के निवासियों एवं दुकानदार भाइयों से जनसंपर्क किया और सभी से हिंदू जागृति यात्रा में आने का अनुरोध किया ।
प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया अखिल भारतीय करणी सेना द्वारा विशाल हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन 17 नवंबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से प्रदर्शनी मैदान स्थित कोहिनूर मंच से किया जाएगा जिसके लिए अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों की आठ टीमों द्वारा प्रतिदिन शहर की विभिन्न कालोनियों व बाजारों में जाकर वहां के निवासियों व व्यापारी भाइयों से जनसंपर्क किया जा रहा है तथा सभी सनातनी हिंदुओं को हिंदू जागृति यात्रा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, जिला संगठन महामंत्री राजेंद्र मोहन शर्मा, निगम पार्षद राकेश ठाकुर, वीरू भदोरिया, उमेश कुमार सिंह, दलबीर सिंह, जगनमोहन मालवीय,भास्कर अग्रवाल ,अजय चौहान, संदीप सक्सेना, रजत अग्रवाल, वरुण सिंह आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।