लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़। दारोगा की लापरवाही एक महिला की जान पर बन आई। शुक्रवार को महिला पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोतवाली गई थी। कोतवाली में मौजूद दारोगा की लापरवाही से अचानक से पिस्टल से गोली चल गई। गोली सीधे महिला के सिर में लगी और घायल होकर गिर पड़ी। इसके बाद दारोगा मौके से भाग निकला। पूरी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद महिला के परिवार में आक्रोश फैल गया और पूर्व विधायक समेत सभी कोतवाली पहुंच गए। इधर घटना की जानकारी होते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी अलीगढ़ एक्शन में आए। एसएसपी ने दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों की माने तो महिल एक पत्रकार की बहन बताई जा रही है।
कोतवाली शहर क्षेत्र के हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट की रहने वाली इशरत पत्नी मोहम्मद शकील शुक्रवार को पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोतवाली गई थी। कोतवाली में भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा सामने खड़े थे। थाने में मौजूद सिपाही ने दारोगा को पिस्टल थमा दी। इसके बाद दारोगा ने पिस्टल को लोड किया और फिर उसे हाथ में पकड़ लिया। जब कि महिला कुछ बता पता उससे पहले ही दारोगा के हाथ में मौजूद पिस्टल अचानक से चल गई।
पिस्टल से निकली गोली सीधे महिला के सिर में लगी। गोली लगते ही महिला अचेत होकर गिर गई। इसके बाद दारोगा मौका पाकर वहां से भाग निकला । घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह सहित तमाम लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के आदेश दिए हैं। उपनिरीक्षक मनोज शर्मा उम्र 50 वर्ष (चौकी इंचार्ज भुजपुरा) ने तीन माह पहले 13 अगस्त को अलीगढ़ में जनपद आगरा से आमद कराई थी।
थाना कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में पर दरोगा की पिस्टल से अज्ञात कारण से गोली चली है। गोली पास खड़ी महिला को लगी, जिससे वह घायल हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदि वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।