रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़। विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अतरौली स्थित राधा विहार गेस्ट हाउस में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतरौली नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा दिव्यांग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो रहे है
आने वाले समय में दिव्यांग जन संसद में नेतृत्व करेंगे मुख्य अतिथि अतरौली अध्यक्ष वीरेंद्र लोधी ने कहा अतरौली नगर में लगने वाली प्रदर्शनी में दिव्यांग जनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं करने वाले और सम्मानपूर्वक जीवन जीने वाले दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन करता संस्था के जिलाध्यक्ष जावेद अली ने कहा अलीगढ़ जनपद में किसी भी दिव्यांगजन को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी
शासन की विभिन्न योजनाओं को संस्था के माध्यम से पात्र दिव्यांगजन तक पहुंचाया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजन करता संस्था के जिला अध्यक्ष जावेद अली द्वारा समस्त अतिथियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया। और कार्यक्रम का कुशल संचालन फैजान गाजी ने किया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों दिव्यांग जनों को अतिथियों ने मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री कार्यक्रम संचालक फैजान गाजी, प्रेमपाल, अब्दुल, राजू अग्रवाल, हरबंस लाल गुप्ता, रमेश चंद्र, डॉक्टर कबीर , सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।