राहुल नवरतन की रिपोर्ट
लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्टेंडिंग आर्गेनाइजिंग कमेटी की ओर से दिनाँक 17 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में वार्ता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से दिनाँक 15-26 नवंबर तक जनजातीय समूहों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रो० के० एल० महावर के दिशानिर्देश में आयोजित इस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० राजेश इक्का शामिल हुए । इस अवसर पर विभाग के 18 जनजातीय शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विभाग के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ० राजेश इक्का ने सभी को विरसा मुंडा जी के त्याग एवं संघर्ष की प्रेरणादायी कहानी से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने जनजातीय समूहों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी। कार्यक्रम के दौरान डॉ० लालिमा, डॉ० राज शरण शाही, डॉ० बी० एस० गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे ।