अन्नू सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कासगंज द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव अग्रवाल महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के उपलक्ष्य में वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र- पवसरा पर किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल एंव नोडल अधिकारी (एन०सी०डी०) डॉ कुलदीप सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिर्गी के लक्षण बेहोश होना, बोलने में समस्या, भावनाओं में बदलाव, तनाव, बात को समझने में परेशानी, बच्चों को एकटक एक ही जगह पर देखना, मांसपेशियों में दर्द अचानक खड़े-खड़े गिर जाना, शरीर में झुनझुनी और सनसनी होना आदि मिर्गी के लक्षण हैं इन सभी लक्षणों का इलाज संभव है इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर मनोचिकित्सक से इलाज अवश्य कराना चाहिए साथ मानसिक समस्याओं के लक्षण दिखने पर ओझा व तांत्रिक आदि से इलाज़ न लेकर बल्कि मनोचिकित्सक से इलाज़ कराना चाहिए ।
नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि मानसिक समस्याएँ मन से उत्पन्न होती है मानसिक विमारियों के इलाज के लिए अन्धविश्वासके चक्कर में नही पड़ना चाहिए। नींद न आना या देर से नींद आना ,उदास या मायूस रहना ,चिंता, घबराहट, उलझन ,किसी कार्य में मन ना लगना, आत्महत्या के विचार आना, गुस्सा बहुत अधिक आना, भूत प्रेत देवी देवता आदि की छाया का भरम होना, बेहोशी के दौरे आना आदि मानसिक बीमारियों के लक्षण हैं इनके इलाज के लिए एक अच्छे मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
पी० एस० डब्लू० वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या के लिए ज़िला सयुंक्त चिकित्सालय मामो के मनकक्ष कमरा नंबर 204 में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रातः8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है साथ ही टेली मानस के हेल्पलाइन नंबर 14416 पर भी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परामर्श लिया जा सकता है। से इस अवसर पर डॉ यशकुमार,डॉ अंकित यादव,डॉ शोएब खान,पिंटू चौधरी(लेखाकार)व PHC के समस्त स्टाप ,आशा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।