बाबरी मंडी नाम से परिवर्तित कर दाऊजी मंडी करने हेतू सौंपा पत्र
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ – बाबरी मंडी स्थानीय निवासी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का विशाल जागरण कराते आ रहे हैं। जिसमें की जागरण के दौरान अतिथियों के रूप में पधारे जनप्रतिनिधि अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल, व भाजपा के महानगर अध्यक्ष ई० राजीव शर्मा को विनय वार्ष्णेय कि अगुवाई में स्थानीय निवासीयों द्वारा वार्ड 39 के पार्षद शेर सिंह सैनी के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया है
प्राचीन नाम दाऊजी मंडी वर्तमान में बाबरी मंडी के नाम से प्रचलित है स्थानीय निवासी अपने क्षेत्र के नाम को लेकर आपको अवगत कराना चाहते हैं कि क्षेत्रीय बुजुर्गों का मत है कि यहां बाबर एक रात रुका था जिसकी वजह से यहां का नाम बाबरी मंडी पड़ गया और दूसरा मत यह भी है कि यहां सर्वाधिक कुआं वाला क्षेत्र है कुओं को बावड़ी भी बोलते हैं जिससे क्षेत्र का नाम बाबरी मंडी पड़ गया।
जब क्षेत्रवासी कहीं दूसरी जगह जाते हैं तो अपना क्षेत्र का नाम बताते हैं तो बाबरी मंडी शब्द से अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए विनय वार्ष्णेय ने कहा कि यहां लगभग 350 साल पुराना दाऊजी मंदिर है जिससे क्षेत्र की पहचान है इस क्षेत्र का नाम बाबरी मंडी से परिवर्तित कर प्राचीन नाम दाऊजी मंडी किया जाना चाहिये।