अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । दिव्यांग जनों के समाजिक अधिकार एवं जन कल्याण के लिए दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे संघर्ष की चर्चा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु भारत के अन्य राज्यों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कई राज्य के दिव्यांगो द्वारा संस्था के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह से संपर्क कर सहयोग मांगा जा रहा है । इसी क्रम में संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के दिव्यांग टीम ने अलीगढ़ पहुंचकर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह के साथ के घंटाघर स्थित पार्क में बैठक आयोजित कर अलीगढ़ मध्य प्रदेश के दिव्यांग जनों की दुर्दशा के विषय में जानकारी दी तथा उत्तर प्रदेश में संस्था द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यो के विषय में बारीकी से जानकारी प्राप्त की।
वक्ताओं को संबोधित करते हुए दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने मध्य प्रदेश की विकलांग टीम को संस्था द्वारा किए कार्यो को गिनाते हुए बताया कि दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी ने स्टेशन की दयनीय स्थिति को किस तरीके से विकसित कराया, जेल में बंद दिव्यांग जनों को किस तरीके से मुक्त कराया और अलीगढ़ जनपद में हीन भावना के शिकार दिव्यांग जनों को उनको रोजगार के लिए प्रेरित कर उनका रोजगार से जोड़ा उत्तर प्रदेश में विकलांगों की पेंशन बड़वाने एवं दिव्यांगों की समस्यायों से सरकार समय समय पर अवगत करवाया जाता है ।
संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह जी ने मध्य प्रदेश की टीम को बताया कि दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के कार्यो से प्रसन्न होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पत्र भेजकर संस्था को बधाई दी है तथा जनपद के जिलाधिकारियों द्वारा संस्था के कार्यो को सराहा जाता है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रसन्न होकर किस तरीके से संस्था के संस्थापक को पत्र भेज कर बधाई दी है अलीगढ़ जनपद के जिलाधिकारियों ने संस्था के कार्यों को सराहा।
मध्य प्रदेश की दिव्यांग टीम ने संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह से मध्य प्रदेश के दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु पूर्ण सहयोग मांगा संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने एमपी की टीम को पूरा सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया । इसके तत्काल बाद मध्य प्रदेश की टीम ने अलीगढ़ के दिव्यांग संस्था द्वारा किए गए कार्यो देखा व सराहा। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रेमलता सिंह रेचल सिंह आशीष पाल सुमित कुमार सत्येंद्र सिंह समस्त डीपीओ उपस्थित रहे ।