विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने तलवारबाजी के दिखाएं कर्तव
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस आयोजन समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से बताया। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिंदू समाज को संगठित कर एवं मत मंदिरों की रक्षा हेतु किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर विशाल शोभायात्रा हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अचल ताल से मदार गेट बड़ा बाजार हलवाई खाना फूल चौराहा अब्दुल करीम चौराहा महावीर गंज बाराद्वारी चौराहा पत्थर बाजार होते हुए मीलीमल की प्याऊ रेलवे रोड होते हुए गांधी पार्क चौराहा दुबे पड़ाव से रामलीला ग्राउंड होते हुए पुनः हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज पर समापन हुई।
इस शोभा यात्रा में सामाजिक समरसता से ओतप्रोत कई बगीचियों के अखाडे, विभिन्न मन्दिरों की झांकी, व दुर्गा वाहिनी, मात्र शक्ति की बहनें उपस्थित रहीं। शोभा यात्रा में सर्वप्रथम चार बुलेट पर आठ बजरंग दल के कार्यकर्ता खुली जिप्सी पर भारत माता का स्वरूप गणेश जी मंदिर की झांकी शिवाजी नगर की शिवाजी महाराज का स्वरूप सराय लवरिया की संत रविदास जी एंव बाबा साहब अम्बेडकर की झांकी नीलकंठ महादेव बगीची की काली एवं भूतेश्वर बगीची की काली स्वरूप दनादन बगीची का अखाड़ा ने भी खूब तलवारबाजी से करतब दिखाये इसमें बेटियों ने भी तलवार चलकर मटके चला कर हैरत अंगेज करने वाले कर्तव्य दिखाएं।
खेरेश्वर महादेव का बाबा महाकाल का डोला सभी का आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें सभी ने धोती बनियान पहनकर डमरू की धुन पर नृत्य किया।
बाबा तेग बहादुर अखाड़े ने भी एक से बढ़कर एक जत्थे में हैरत अंगेज कर्तव दिखाये। शोभा यात्रा कार्यक्रम के मंच का संचालन मुकेश राजपूत ने किया। शोभा यात्रा के सहसंयोजक मयंक कुमार ने गढ़ गीत कराया। उसके पश्चात मंच कार्यक्रम के दौरान सभी मंदिरों के पीठाधीश्वर एवं मंहतों का सम्मान किया गया। शोभायात्रा का विभिन्न मार्गो से होकर गुजर रही सभी दुकानदार एवं व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।