अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भाजपा जिला कार्यालय पर ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम’ की तैयारियों के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप जिला प्रभारी व् विधान परिषद् के सदस्य श्रीश चंद शर्मा भी पधारे । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिला अध्यक्ष, के अलावा विभाग व् प्रकोष्ठों के संयोजकों ने प्रतिभाग किया । बैठक का शुभारम्भ मंचासीन अथितियों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व् दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । इसके उपरांत सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्षों द्वारा किया गया।
बैठक में जिला प्रभारी श्रीश चंद शर्मा ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की तैयारी के लिए 1-7 तक जिला, ब्लाक, मंडल, ग्राम व् वार्ड स्तरीय योजना बैठकों का आयोजन किया जाना है । इसके उपरांत 8-13 सितम्बर तक जिले के सभी ग्राम व् वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे ।
कार्यक्रम में कलश लेकर ग्राम व् वार्ड के प्रत्येक घर में घूम-घूम कर हर घर से कलश में मिट्टी लेनी है। जिसको 14-15 सितम्बर को ब्लॉक अथवा नगर पालिका में ईओ कार्यालय पर पहुँचाया जाना है । इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गाँव व् वार्ड स्तर पर जमीन चिन्हित कर 75 पौधे लगाते हुए अमृत वाटिका भी बनायी जानी है । कार्यक्रम के दौरान ही गाँव व् वार्ड स्तर पर प्रधानमंत्री के संदेशों का शिलाफलक सरकारी विद्यालय की दीवार पर लगाया जायेगा ।
कार्यक्रम में कलश यात्रा के दौरान किसी सार्वजनिक स्थान पर गाँव व् वार्ड के लोगों को इकठ्ठा कर पंच प्रण जिसमें विकसित भारत, गुलामी की किसी भी प्रकार की सोच से मुक्ति, अपने देश की विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता पर ध्यान व् नागरिकों द्वारा कर्तव्य पालन की प्रतिज्ञा भी करायी जाएगी ।
पूरा कार्यक्रम शहीदों का सम्मान को ध्यान में रखते हुए व देश भक्ति की धुनों पर किया जायेगा ।
जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में एनएसएस्, किसान, स्काउट के साथ साथ जिला, ब्लाक व् नगर पालिका स्तरीय अधिकारीयों के साथ समन्वय कर उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम हेतु संयोजक एवं दो सह-संयोजक बनाने हैँ । बैनर, कलश, माइक में राष्ट्रगीत बजाते हुए घर घर से मिट्टी इकठ्ठा की जानी है। कार्यक्रम की फोटो सरल एप पर भी अपलोड होनी है।
अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया इस अभियान पर जिले पर 10 लोगों की टोली बनी है साथ ही जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को मंडलवार् जिम्मेदारी दी गयी है।
बैठक में प्रमुख रूप से महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, रामसखी कठेरिया, विधायक रवेन्द्र पाल सिंह, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा राकेश कुमार सिंह, अवध प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह, रामअवतार शर्मा, जयदीप गौड़ सत्य सिंह आदि उपस्थित रहे । संचालन् जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने किया।