रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आरोग्य भारती ब्रज प्रात, सांई आयुर्वेदिक पी0जी0 मेडिकल कालेज, व उड़ान सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में काशीराम कालोनी, अलीगढ़ में रहने वाले बच्चों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये बाल रक्षा किट का वितरण किया । यह बाल रक्षा किट अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व उनके सर्वागीण विकास के लिये तैयार की गई है ।
इससे पूर्व श्री सांई आयुर्वेदिक पी0जी0 मेडिकल कालेज, अलीगढ़ के प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया व उनके साथ आये उनके माता पिता व अभिभावक के लिये भी रक्षा किट प्रदान की गई । साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा बालकों की उचित देखभाल हेतु अभिवावकों को महत्वपूर्ण जानकरी दी गई।
इस अवसर पर आरोग्य भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ0 अंकित गुप्ता ने बताया कि हमारे कालेज द्वारा अभी तक 3000 बाल रक्षा किटों का वितरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस किट में बालकों के लिये च्यवनप्राश अवलेह, बाल आयुष क्वाथ सिरप, समसमानी वटी, अणु तेल जैसी आयुर्वेद दवा है।
उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डॉ0 ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि काशीराम कालोनी में रहने वाले बच्चें व उनके परिजन जिनको स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा नही मिल पाती है उनको संस्था व श्री साईं आयुर्वेदिक मेडिकल पी0जी0 कालेज, अलीगढ़ की ओर से सुविधा प्रदान की गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश सारस्वत, पुष्पेन्द्र सिंह जादौन, मधु शर्मा, निर्मल देवी, डॉ0 रामकुमार, डॉ0 निर्भय गुप्ता, डॉ0 अलख त्यागी, डॉ गुंजन, डॉ0 मोनिका, डॉ0 पंकज शर्मा व अन्य चिकित्सगण उपस्थित रहे।