रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । साथा चीनी मिल किसान संघर्ष समिति के किसानों ने डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह की नेतृत्व में अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह जी से मुलाकात की एवं साथा चीनी मिल के नवीनीकरण पर वार्ता की उन्होंने किसानों को अवगत कराया साथा चीनी मिल 20 हजार कुंतल प्रतिदिन क्षमता की बनेगी जिले में गन्ना का क्षेत्रफल बढ़ने पर वृद्धि करके 30हजार कुंतल प्रतिदिन क्षमता तक पिराई करेगी जिसका कार्य अक्टूबर में प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने सभी किसानों को आश्वस्त किया 2024 में अलीगढ़ के गन्ना किसानों के गन्ने की पिराई साठा चीनी मिल पर ही होगी इस अवसर पर स्नातक एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं कोल विधायक अनिल पाराशर जी भी उपस्थित रहे ।
प्रतिनिधि मंडल ने किसानों के लिए सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा बजट में की गई लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं आया जबकि बिजली विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी बिल जमा करने का दबाव डाल रहे हैं मंत्रीजी ने किसानों को आश्वस्त किया कि आदेश जल्द आ जायेगा लेकिन जिन किसानों का मार्च तक का बिल जमा है उन किसानों को बिल जमा नहीं करना और न ही कोई कनेक्शन कटेगा यदि ऐसा कोई किसान है तो मुझे जरूर अवगत कराया जाए और घर की बिजली का बकाया है तो 100 रुपए जमा करके कनेक्शन जोड़ा जाएगा ।
प्रतिनिधि मण्डल ने प्रभारी मंत्री जी को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा तो उन्होंने ज्ञापन को पढ़ते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गम्भीर है उन्हे जल्द से जल्द दूर कराया जायेगा । प्रतिनिधि मण्डल में रॉबी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह,देवराज सिंह , विश्वजीत सिंह,हरेंद्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।