अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री गंगा सेवा समिति अलीगढ़ ने एक बैठक सासनी गेट आगरा रोड राठी हॉस्पिटल पर की और चिकित्सा दिवस के कार्यक्रम को संस्था द्वारा मनाने की योजना को अंतिम रूप दिया बैठक का संचालन संस्था के संगठन मंत्री गिर्राज शर्मा ने किया और बताया की चिकित्सा को सेवा मानने वाले चिकित्सकों को श्री गंगा सेवा समिति हर साल की तरह इस साल भी विशिष्ट सम्मान करेगी
संस्था की संरक्षिका वह चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आशा राठी के हवाले से बताया कि 17 जुलाई को इन सभी चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा जो अपने पेशे को निर्धन मरीजों को समान भाव से अपनी सुविधाएं प्रदान करते हैं ऐसे संवेदनशील चिकित्सकों को श्री गंगा सेवा समिति विशिष्ट सम्मान प्रदान करेंगी ।
बैठक में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक किरण कुमार झा , आभा वार्ष्णेय , आर.के प्रेमी, रजनी वार्ष्णेय, यज्ञदत्त शर्मा, दया शंकर शर्मा, विवेक उपाध्याय, वीरेंद्र शर्मा और अधिवक्ता अविनाश अग्रवाल मौजूद रहे।