रेनू शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर । छतारी एसडीएम पब्लिक स्कूल में स्कूल छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
छतारी के गांव चौढ़ेरा स्थित शरबती देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल (एसडीएम पब्लिक स्कूल) में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की संस्थापक डॉ रजनी सिंह, डायरेक्टर डा. जया बंसल सहित कुमुद किशोर भारती ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। डॉ रजनी सिंह ने कहा सभी छात्र छात्राओं खूब मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।
छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा ही एक अमूल धन है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र आयरन शर्मा, शगुन कुमार, युश्रा, क्षयंक देव, कृष्णा आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार आर्य, चित्राजलि, रेखा, सना खान, निशू वर्मा आदि मौजूद रहे।