निर्दलीय प्रत्याशी राकेश के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की बैठक
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक जिला संगठन मंत्री और वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश ठाकुर के आवास न्यू अशोक नगर कॉलोनी पर हुई जिसकी अध्यक्षता नगर निगम चुनाव प्रभारी और महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी जी ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत एवम नगर निगम पार्षद के लिए क्षत्रिय समाज से कोई प्रत्यासी है तो संगठन उन्हे चुनाव में पूर्ण सहयोग करेगा ।
डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जहा भी अन्य समाज से कोई प्रत्यासी है तो समस्त क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर एक जगह वोट करेगा जिस से एकजुटता का परिचय दिया जा सके नगर पंचायत चुनावों में समस्त प्रभारी अपने समाज के साथ
बैठक कर निर्णय लें विवेक प्रताप सिंह ने बताया की संगठन ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में खुलकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया और कल सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप पार्क में एकत्रित होकर आवाज बुलंद की जायेगी । बैठक में प्रज्ञवीर सिंह नरेंद्र सिंह,हरीश प्रताप सिंह,दिनेश कुमार,सोमदत्त शर्मा सुनील सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।