अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । डॉ हेनी मैन का 268 वा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण सहित जी टी रोड पर जय शंकर लौज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य प्रवक्ता डॉ चक्षु मिश्रा एवं डॉ नीरज त्यागी सी एम ओ अलीगढ के कर कमलों से हेनी मैन के विशाल फोटो पर माल्यार्पण सहित दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डॉ चक्षु ने ज्ञान वर्धक जानकारियां देते हुए चिकित्सकों को बताया कि कोई भी रोगी बिना कारण बताये ठीक नहीं हो सकता है , जैसे पुराना सिर दर्द के पीछे पुरानी सिर की चोट में बेहोश हो जाना , माँ के द्वारा गुस्सा होने पर नवजात शिशु के दूध पिलाने पर पेट दर्द हो जाना ,नींद नहीं आना व्यापार में नुक्सान होने की वजह से आदि, उन्होंने कहा कि हर चिकित्सक को रोगी की सारी बाते ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए, अपने कई लाइलाज रोगियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देकर लाभान्वित किया।
डॉ गौड़ ने कहा कि इस् पैथी में रोगी स्थाई रूप से सही होता है, क्योंकि यह रोगी की कम हुई रोग से लड़ने की क्षमता को बापस बड़ा कर सही कर देती है।
सचिब डॉ रविंद्र सरस्वत ने कहा कि इस पैथी के प्रति लोगों का रुझान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, इसका उदाहरण लोगों ने करोना काल में देख लिया है।
डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक होम्योपैंथ को उनके हेनिमीनन के सिद्धांतो पर चलना चाहिए, यही उनके लिए पैथी की सेवा है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ पी के दासगुप्ता ने कहा ,कि इस दिन प्रत्येक होम्योपैंथ को गर्वित होना चाहिए, मुख्य अतिथि डॉ नीरज त्यागी ने सी एम ओ ने कहा कि यह पैथी मानवता के लिए अच्छी साबित हो रही है।
इस बार डॉ सुनील कुमार गुप्ता को वर्ष का होम्योपैंथ से सम्मानित किया गया ,इसके अतरिक्त मासिक सभा में अपने विचार प्रकट करने हेतु डॉ पीके शर्मा, डॉ पूनम बत्रा , डॉ रविंद्र सरस्वत , डॉ डीके सिंह , डॉ अशोक वशिष्ठ , डॉ ज़ाहिद कमर , डॉ विनीत गौड़ , व डॉ सुनील कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में WSI कंपनी भी सहयोगी रही।
कार्यक्रम में डॉ राजत सक्सेना ,डॉ पी महेश्वरी , डॉ योगेश गुप्ता, डॉ ब्रजेश मोहन ,डॉ विनीत गौड़ , डॉ स्वाति ,डॉ भूमिका , डॉ धीरेश बनर्जी ,डॉ यू सी शर्मा , डॉ एम एल दयाल , डॉ बी एम शर्मा डॉ अजय मिश्रा ,डॉ हैमंत गुप्ता , डॉ पी एस माहौर , डॉ रवि शर्मा आदि बहुत से डॉक्टर बंधु उपस्थित रहे।