अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । डी०एस०बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुबे का पड़ाव में हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था, अलीगढ़ व नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हाथ पैरों से दिव्यांग लोगों के लिए कृत्रिम अंग माप शिविर लगाया गया। जोकि ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। शिविर में लगभग 400 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया व कृत्रिम अंग के लिए माप दिया।
मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट के अनुसार शिविर में हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के सदस्यों ने सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखीं। ताकि किसी भी दिव्यांग को कोई भी असुविधा ना हो। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ की ओर से आगुन्तको के लिए भोजन पानी आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल (अन्नू) सचिव, प्रबंधक समिति धर्म समाज महाविद्यालय द्वारा किया गया गया। इस मौके पर मनोचिकित्सक डॉ अंशु सोम, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नितिका गर्ग रचना गुप्ता प्रिंसिपल डी एस बाल मंदिर भी मौजूद रहीं।
इधर नारायण सेवा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य द्वारा बताया गया कि गत वर्ष भी हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के साथ इसी तरह के दो शिविर लगाए गए थे पहला माप शिविर तत्पश्चात कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर । दोनों ही शिविर काफी सफल रहे थे।
जिसमें शहर ही नहीं देश के दूसरे राज्यों से भी दिव्यंगों ने आकर शिविर का लाभ उठाया। इसीलिए इस वर्ष भी हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के सहयोग से ये शिविर पुनः लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे सबका भला करो संगठन ने भी अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम मै उपस्थित सदस्य सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),राहुल वशिष्ठ, विशाल भारती,उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डॉ.डी के वर्मा, सतीश शर्मा,सुशील उपाध्याय, विवेक पुंढीर, विशाल मर्चेंट, कैलाश चंद,प्रदीप वर्मा, चेतन वार्ष्णेय,जितेंद्र कुमार (टी.डी),अन्नू शर्मा,भुवनेश शर्मा,विवेक अग्रवाल,अनिल गौड़,मिंकू गर्ग,शिवम माहेश्वरी,ललित शर्मा,प्रदीप उपाध्याय,जगदीश चंद,गिर्राज किशोर बाबा,मानस जिंदल,हितेश छाबड़ा,नीरज रानी,ब्रजेश वसिष्ठ,अजय सिंह चौधरी,आदि उपस्थित रहें।