नीरज जैन की रिपोर्ट
बिहार सासाराम। यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में वांछित शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम जिले में सरेंडर कर दिया है । सीसीटीवी फुटेज में दिखे शूटरों की पहचान में अरमान का नाम सामने आया था।
मूल रूप से सासाराम बिहार का रहने वाला अरमान सिविल लाइंस में रहकर काम करता था। वह अतीक के गुर्गे आशिक उर्फ मल्ली के संपर्क में आया, उसी के जरिए अतीक गिरोह में शामिल हो गया। घटना के बाद से ही पुलिस अरमान की खोजबीन में लगी थी।
पुलिस की सक्रियता को धता बताते हुए अरमान ने बृहस्पतिवार को सासाराम बिहार में किसी पुराने केस में सरेंडर कर दिया। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि प्रयागराज के अफसर इस बारे में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।