रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक आवश्यक बैठक महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी के आवास पर हुई जिसमे हाथरस के बहुचर्चित बूलगड़ी काण्ड में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष डा शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय हुई हम माननीय न्यायालय पर पूर्ण भरोसा था कि सभी बच्चे निर्दोष है और न्यायालय से बरी होंगे ।
जिलाध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने कहा कि उस समय कुछ तुच्छ मानसिकता के राजनेताओं ने इस काण्ड पर अराजकता फैलाते हुए समस्त क्षत्रिय समाज को दोषी ठहराने की कोशिश की थी। वो सभी राजनेता बेनकाव हो चुके है ।
तरुण चौहान ने कहा की विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं ने एक समाज को खलनायक बनाने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि माननीय न्यायालय ने तीन लोगो को सभी आरोपो से बरी कर दिया है ।
मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय न्यायालय ने रवि रामू और लवकुश को निर्दोष साबित किया जबकि संदीप को एससी एसटी एक्ट एवम 304 में दोषी ठहराया है जिसे परिवार उच्च न्यायालय अपील करेगा और हमे विश्वास है कि परिवार को न्याय मिलेगा ।
बैठक में बंटी ठाकुर धीरू ठाकुर राकेश सिंह राम रक्षपाल सिंह सेंगर यतींद्र सिंह उदित प्रताप सिंह अखिलेश तोमर संदीप चौहान योगेंद्र सिंह राघव वीरेश राघव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।