अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में रविवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था द्वारा 127 टीबी मरीजों गोद लिया गया है। संस्था प्रत्येक माह सभी रोगियों को निःशुल्क पोषाहार वितरण करती है। जिसमें 83 टीबी रोगी अब स्वस्थ्य हो गए है।
टीबी जिला कार्यक्रम कोर्डिनेटर सतेंद्र कुमार की उपस्थिति में संस्था द्वारा बचे 47 रोगियों को निःशुल्क पोषाहार मलखान सिंह सभागार में वितरित की और साथ ही 3 नए टीबी रोगियों को भी गोद लिया गया।
अब संस्था के पास एक्टिव केस 47 हैं। संस्था द्वारा यह भी बताया गया कि आगे भी प्रति माह पोषण सामग्री वितरित करते रहेंगे इससे जनता में टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी। 47 टीबी रोगियों को निःशुल्क पोषाहार वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ नितिका गर्ग शिवम केयर सेन्टर का रहा। जिससे ये सभी बाकी बचे 47 मरीज पौष्टिक पोषाहार की वजह से जल्दी पूर्ण रूप से ठीक हो जाएंगे, हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा ऐसे क्षय मरीजों पर विशेष नजर रखी जाती है ।
जो आर्थिक व शारिरिक रूप से बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ है उनका इलाज जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज जाकर भी करवाया जाता है।इसके अतिरिक्त अगर किसी मरीज के परिवार में शिक्षा सम्बन्धी परेशानी को भी गंभीरता से लेकर उनके बच्चों को शिक्षा से संबंधित पूर्ण मदद की जाती है ।
हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था भारत से 2025 तक टीबी समाप्ति के लिए कृतज्ञता के साथ संकल्पित है। कार्यक्रम में अलीगढ के प्रमुख समाजसेवी व संस्था के सक्रिय सदस्य तरुन कुमार चड्डा जी द्वारा गोद लिए गये 21 टीबी रोगियों को भी निःशुल्क पोषाहार चड्डा ज़ी के द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),डॉ०डी०के वर्मा,डॉ०एस०के गौड़,मिंकू गर्ग,शिवम माहेश्वरी,भुवनेश शर्मा,अजय सिंह चौधरी,जितेंद्र वार्ष्णेय,कैलाश चंद,सतेंद्र कुमार, उपस्थित रहे।