अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एसएई-जेएचसीईटी कॉलेजिएट क्लब द्वारा बनाई गई फॉर्मूला रेसिंग कार जेडएफआर 5.0 ने कारी मोटर स्पीडवे, कोयम्बटूर द्वारा जनवरी 19-24, 2023 के बीच आयोजित फॉर्मूला भारत 2023 प्रतियोगिता की बिजनेस प्लान प्रस्तुति में दूसरा स्थान पाकर पुरस्कार प्राप्त किया किया है जिससे amu के छात्रों में बेहद ख़ुशी का माहौल है।
एसएई-जेएचसीईटी कॉलेजिएट क्लब के सलाहकार नफीस अहमद ने बताया कि कोविड के बाद अपने पहले ऑफलाइन फॉर्मूला भारत कार्यक्रम में भाग लेते हुए, टीम ने पूरे आयोजन में जबरदस्त उत्साह दिखाया और उनके वाहन जेडएफआर 5.0 ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
जानकारी देते हुए नफीस अहमद ने बताया कि टीम ने सुरक्षा निरीक्षण, यांत्रिक निरीक्षण, झुकाव परीक्षण, वजन परीक्षण आदि जैसे परीक्षणों को सफलतापूर्वक पास किया और वाहन के डिजाइन के बारे में विदेशी डिजाइन जज पीटर जोन्स के साथ बातचीत की और आगे के सुधारों के लिए कई महत्व पूर्ण जानकारी पहासिल की।
क्लब के फैकल्टी सलाहकार डॉ. सैयद फहद अनवर ने बताया कि विजेता टीम एक इलेक्ट्रिक फॉर्मूला-स्टाइल रेस कार, जेडएफआर 6.0 बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके लिए डिजाइन का काम प्रगति पर है।
टीम बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में होने वाले एसएई सुप्रा 2023 जैसे आने वाले कई कार्यक्रमों की टीम प्रतीक्षा कर रही है। साथ ही हमरी टीम 2023 में एफएस ऑस्ट्रिया और एफएस यूके जैसी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूला-छात्र प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी लक्ष्य लेकर चल रही है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने टीम को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।