संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एआईयू के निर्देशन में कर्नाटका के मंगलौर स्थित ऐनेपोयो यूनिवर्सिटी में आगामी 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में एएमयू की ओर से प्रदीप उपाध्याय, मुजाहिद, लक्ष्य दीप सिंह, – अपनी बलिष्ठ मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे ।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम के प्रशिक्षक मजहर उल कमर की खेल के प्रति समर्पण एवं निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए, कर्नाटक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने निर्णायक जूरी प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ।
फिटनेस गुरु एवं उद्घोषक के रूप में देश में प्रसिद्ध मजहर उल कमर वर्ष 2009 में आईबीबीएफ की ओर से भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम के प्रशिक्षक रहे हैं , तथा वर्ष 1995 में जब बॉडीबिल्डिंग खेल शिक्षण संस्थाओं की चारदीवारी में कैद था और गिने-चुने छात्र अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन करते थे
तो इस खेल को शिक्षण संस्थाओं की चारदीवारी से बाहर निकालकर पूरे अलीगढ़ जनपद के युवाओं में लोकप्रिय बनाने का श्रेय मज़हर को ही जाता है । जनपद में बॉडी बिल्डिंग के दर्जनों जिम संचालित हैं तथा सैकड़ो युवाओं के रोजगार का साधन बना हुआ है ।
वर्ष 2009 में पहली बार अलीगढ़ में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से 16 से अधिक प्रांतों की टीमों के साथ भारतीय सेना एवं रेलवे की टीम ने प्रतिभाग किया था । मजहर को प्रतियोगिता में जूरी प्रमुख बनाए जाने पर जनपद के बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों में उत्साह है तथा ऑल इंडिया स्तर पर एएमयू एवं अलीगढ़ का नाम बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में ऊंचा होगा, ऐसी आशा यहां के बॉडी बिल्डिंग प्रेमियों में है ।