संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था और रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ का साझा कार्यक्रम आवासीय कयामपुर महिला वृद्ध आश्रम पर सभी वृद्धजनो के पसंद का भोजन जो वृद्धजनों को पसंद था वह टीम द्वारा बनाया गया व रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ और हैंड्स फ़ॉर हैल्प की द्वारा सभी वृद्धजनो को भोजन कराया गया ।
सभी वृद्धजनों ने खुश होकर सभी को कोटि कोटि आशीर्वाद दिया। यह सभी के सहयोग से हो सका। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रेलवे पुलिस फोर्स अलीगढ का रहा।
रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ से राजीव वर्मा ,श्रीमती रजनी वर्मा,अमित चौधरी (SI),धीरज (SI),रवि कुमार (SI),ओमवीर (ASI),रनवीर (ASI) आदि उपस्थित रहे।
संस्था से उपस्थित सदस्य -डॉ०डी.के वर्मा,डॉ एस.के गौड़,डॉ०ए.के शर्मा,सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),रामु रावत,कैलाश चंद,चिराग कुमार,शिवम माहेश्वरी, प्राची जैन, नीरज रानी,आरती शर्मा,विवेक अग्रवाल,अरुण शर्मा,मिंकू गर्ग आदि उपस्थित रहे।