संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिला ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देशन में अलीगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आपसी सद्भावना मिनी मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रामू कुमार , दिनेश कुमार , केशव कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । महिलाओं में पूर्णिमा शर्मा और जीविका प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही ।
विजेताओं को 3000, 2000 एवं 1000 रुपया , ट्रॉफी इनाम स्वरूप प्रदान की गई तथा चौथे स्थान से दस स्थान प्राप्त सलमान, गौरव सिंह चौहान, मनीष कुमार, पवन कुमार, आदित्य कुमार, प्रियांशु, सोहेल, सहित वरिष्ठ धावक सूरजपाल सैनी को मेडल, ट्रॉफी और टी शर्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । सभी प्रतिभागियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस सद्भावना दौड़ में महिला एवं पुरुष सहित 108 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
अनूपशहर रोड के चन्दौखा मोड़ स्थित मंदिर के मोड़ से प्रारंभ होने वाली 8 किलोमीटर की दौड़ ग्राम कसतली से होते हुए मंदिर पर ही समाप्त हुई । इसका शुभारंभ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तारिक मुर्तजा एवं कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद मुकीम ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मुर्तजा ने सद्भावना दौड़ विजेताओं को इनाम स्वरूप नकद धनराशि देने के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के इनाम से अप्रत्यक्ष रूप से गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता भी होती है ,इससे खेल के प्रति उनका उत्साह और अधिक बढ़ता है ।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मजहर उल कमर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. नायला ज़िया ने संयुक्त रूप से प्रदान किए । प्रतियोगिता आयोजन के व्यवस्थापक डॉ. एहसान अहमद ने अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया ।
निर्णायक मंडल में एएमयू एथलेटिक्स के प्रशिक्षक रियाज, खेलो इंडिया एथलेटिक्स के प्रशिक्षक हीरा सिंह ,अमित कुमार रहे । संचालन डॉ. शाइसता भट्ट द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रोफेसर दुर्दाना , डा. इमरान , प्रोफेसर साजिद हुसैन , डॉ एहतेशाम, अजीज़, डॉ. रजिया ,डॉ. जावेद अख्तर, यासिर, डॉ. हीरा सिंह, मेराज, डॉक्टर शादाब ,डॉ. मोइन ,मोहम्मद यास्मीन खान ,वाजिद अली आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
अन्त में कॉलेज की सफाई कर्मचारियों को ओलंपिक एसोसिएशन ने नकद धनराशि देकर उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित किया ।