संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन को थाना सिविल लाइन्स व् थाना खैर से प्राप्त दो बालकों के परिजनों का कहीं पता नहीं चल पा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक आठ जनवरी को अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत नगला ताड़ निवासी राजकुमार को एक बालक अज्ञात उम्र लगभग दो वर्ष लावारिस अवस्था में पान दरीबा के निकट घूमता हुआ मिला था जिसको वो थाने लेकर पहुंचे ।
जहाँ से बालक को जीडी अंकित कर चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया । बालक ने फिरोजी रंग की जर्सी व् गहरे हरे रंग की पजामी पहनी हुई थी ।
वहीँ दूसरा बच्चा, जोकि मानसिक दिव्यांग भी है, जिसकी उम्र देखने से लगभग बारह वर्ष के लगभग लग रही है थाना खैर अंतर्गत कसिसों गाँव में लावारिस अवस्था में ग्रामीणों को दस जनवरी को मिला ।
जिसे ग्रामीणों के माध्यम से थाना खैर पहुँचाया गया । बालक अपने विषय में कुछ भी बताने में असमर्थ है । उसने हरे रंग की जैकेट पहनी हुई थी ।
दोनों ही बालकों के विषय में कोई भी जानकारी चाइल्डलाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर 9837067681 पर दी जा सकती है ।