संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री गोगा जी धाम के वार्षिकोत्सव में तृतीय दिवस दोपहर में संगीतमयी सुंदर काण्ड , छप्पन भोग के साथ गोवर्धन महाराज का हुआ पूजन माधव बाल विकास मंदिर कालीदह माधव रोड ,महेंद्र नगर, अलीगढ़ स्थित श्री गोगा जी धाम का सातवां स्थापना दिवस एवं मेला कार्यक्रम धूमधाम से चल रहे हैं । मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार संगीतमयी सुंदरकांड में मन्दिर महंत बाबा विकास माधव व धर्मपत्नी विजेता गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में श्री राम जी एवम हनुमान जी की आरती की ।
सुंदर काण्ड में हनुमान जी से जगत के कल्याण की कामना की गई । साँय काल छप्पन भोग के मध्य जब गोवर्धन महाराज ने भक्तों को दर्शन दिए तो भक्त तो मानो पागल हो उठे । इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान श्री गोगाजी धाम सेवा समिति ने किया ।
सांय 7 बजे से बिहारी जी के साथ भक्तों ने फूलों की होली खेली और जमकर नृत्य किया । इस अवसर पर भक्त अपनी सुधबुध खोकर राधा कृष्ण की भक्ति में तल्लीन हो गए ।
इस अवसर पर श्रीमती मनोरमा देवी , विकास माधव , विजेता गुप्ता कन्हैयालाल माहौर गुरुजी के सानिध्य में विकास गुप्ता बालाजी , अभिनव गुप्ता , ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय , डॉ के पी यादव , रवि गुप्ता , अनुज वार्ष्णेय , शिवकुमार वार्ष्णेय मॉडर्न , डा विनोद भारद्वाज , अमित सहस्मानिया , सी ए संदीप गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय , दीपिका वार्ष्णेय , पार्षद अलका गुप्ता , शशांक वार्ष्णेय , विनय वार्ष्णेय , महेश चंद्र वार्ष्णेय , सपना वार्ष्णेय , नवरतन , इंद्र गोपाल वार्ष्णेय , पुनीत मित्तल , अंकित बंसल , अंकित गर्ग , योगेंद्र सविता टेटे, राहुल अग्रवाल , घनेंद्र वार्ष्णेय , राजू यादव , राकेश कुमार , राजकिशोर , सी पी शर्मा , विनय चिनार , राजकुमार बिजली वाले , प्रवीण वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय भालू , अभिनव गुप्ता , विवेक शंकर वार्ष्णेय , राहुल अग्रवाल , अमित प्रकाश गुप्ता , विराट गुप्ता , विराज गुप्ता , ज्ञानप्रकाश वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय , दिनेश चंद्र वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार 19 दिसंबर को साँय 4:00 बजे से माताजी चौकी एवम कब्बाली कार्यक्रम सांय 7 बजे से रहेगा ।