संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उड़ान सोसाइटी ने अपना उन्नीसवाँ स्थापना दिवस गत वर्षों की भांति सुविधावंचित समाज की सेवा के साथ मनाया । उड़ान ने मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धनीपुर की छात्राओं को प्रात: शेखा झील पर शैक्षिक भ्रमण कराया एवं इसके उपरांत मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों की सेवा के लिए एक आरोग्य शिविर विष्णुपूरी स्थित जेएमकेडी बंसल हॉस्पिटल पर लगाया गया । उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि 2004 में अपनी स्थापना के बाद से ही उड़ान सोसाइटी वंचित समाज की सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील है ।
संस्था चाइल्ड लाइन के माध्यम से गत 10 वर्षों में देश के विभिन्न प्रान्तों के 4000 से अधिक घर से निकले, गुमशुदा अथवा भटक कर अलीगढ़ आ गए बच्चों को अपने माता पिता से मिलवा चुकी है । कोरोना काल में ही संस्था के द्वारा 62 बाल विवाह रुकवाए गए थे । इसके अलावा संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है । सोसाइटी के सचिव ललित उपाध्याय ने बताया कि स्थापना दिवस पर संस्था ने सरकारी स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का निर्णय लिया । जिसके माध्यम से बालिकाओं को पर्यावरण विषय पर जागरूक किया जा सके ।
शेखा झील पर ही बालिकाओं को पर्यावरण विषय पर चित्रकला का आयोजन किया गया । जहाँ बालिकाओं को वन संरक्षक अदिति शर्मा ने व् प्रभागीय वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ठ ने पर्यावरण हेतु जागरूक किया । उन्होंने छात्राओं से शेखा झील पर आने वाले पक्षियों के विषय में सवाल जवाब किये । इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरणविद सुबोधनंदन शर्मा ने बालिकाओं को पर्यावरण की बारीकियों को समझाया । इसके साथ ही बालिकाओं को हैण्ड वाशिंग व स्वच्छता पर जागरूक भी किया ।
इसके उपरांत बंसल हॉस्पिटल पर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों हेतु स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों मरीजों की बीपी, शुगर व् अन्य गंभीर बिमारियों की जांच डॉक्टर अनुज बंसल, डॉक्टर शिखा अग्रवाल व् डॉक्टर अनूप कुमार द्वारा जांचकर दवाइयाँ भी दी गयीं । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद मंजू गौड़, पत्रकार राज नारायण सिंह, मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धनीपुर की प्राध्यापक नीलम सक्सेना, मंजू गौतम, ऋचा गर्ग, उड़ान सोसाइटी के डायरेक्टर राकेश कुमार, टीम सदस्य नीलम सैनी, लवी राठौर, डॉली ठाकुर, टिंकू सिंह, रूचि सक्सेना, भारत सिंह, ज्योति सिंह, उत्कर्ष महेश्वरी, नासिर अली खान, सरताज अली, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे ।