काफी हंगामा होने के बाद हुआ महिला का अंतिम संस्कार
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । काफी शोरगुल के बाद हुआ अंतिम संस्कार पूरा मामला थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र की ईशन पुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव का है । बीते सोमवार को 55 वर्षीय महिला का मर्डर हुआ था। महिला के शव का देर रात पोस्टमार्टम हुआ पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा । गांव वालों ने अपनी मांग रखी जल्द से जल्द खुलासा हो। मंगलवार की सुबह जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। कई थानों की फोर्स बुलाने के बाद महुआ खेड़ा इस्पेक्टर विजय कांत शर्मा दे कंधा देकर महिला का कराया अंतिम संस्कार।
महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव इशनपुर में सोमवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की हत्या कर दी थी शव खेत में पड़ा मिला चेहरे पर चोट के निशान थे । बेटे का आरोप है कि मारपीट के बाद महिला की हत्या की गई है। उन्होंने तहरीर में एक व्यक्ति पर शक भी जताया मगर उनका नाम नहीं खोला हत्या क्यों और किसने की इसके बारे में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने मे जुटी है। ईशनपुर निवासी 55 वर्षीय द्रोपदी पत्नी गजराज सिंह के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है ।
द्रोपदी सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे पुत्रवधू जय देवी के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई थी करीब 2:00 जयदेवी वहां से लौट आई द्रोपदी चारा निकाल रही थी करीब 1 घंटे तक रोकने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी तलाश किया दो लोग तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे वहां द्रोपदी का शव पड़ा मिला सूचना पर एसपी सिटी एएसपी मौके पर पहुंचे थे देर रात को अंतिम संस्कार हुआ गांव वालों ने काफी हंगामा किया हंगामे के बाद।