ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृंदावन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव रविवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा प्रचंड मतों से मिली जीत के लिए ठाकुरजी का आभार जताया। पत्रकारों से रूबरू हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है लोगों को लड़ाकर राजनीति करती है तथा कुछ लोगों को अमीर और सबको गरीब बनाना चाहती है। वोट की खातिर लोगों को फ्री राशन बांटा और अब बंद कर दिया।
नौजवानों को नौकरी देने का सपना दिखाया लेकिन आज नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं। जिसकी नाराजगी मैनपुरी और खतौली में देखने को मिली तथा रामपुर में बेईमानी से जीत हासिल की है। सपा मुखिया ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जो सपना और काशीराम जी का जो रास्ता था, उससे बहुजन समाज पार्टी भटक गई है। इसलिए उनकी विचारधारा पर चलने वाले लोग बसपा को छोड़ देंगे।
निकाय चुनाव की तैयारी के प्रश्न पत्र सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। साथ ही कहा कि जहां-जहां भाजपा के मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष हैं वहीं डेंगू और गंदगी है। जो सरकार सही ढंग से सफाई ना कर सके वह क्या करेगी। उन्होंने कहा कि यमुना प्रदूषण मुक्ति के उद्देश्य से सपा सरकार ने यहां रिवर फ्रंट तैयार करने की योजना बनाई जिसे भाजपा सरकार अभी तक आगे भी नहीं बढ़ा सकी है। वहीं नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता द्वारा विश्वास जताए जाने पर धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी।